























































ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर मोहन कुम्हार को प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन ने किया सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद : भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोहन कुम्हार को धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आज दिनांक 9 जनवरी को भाजपा जिला कार्यालय, धनबाद में आयोजित हुआ।
सम्मान समारोह के दौरान भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश कुमार, धनबाद जिला अध्यक्ष वृंदावन कुमार, संरक्षक महादेव कुम्हार, धनबाद जिला सचिव कुलदीप प्रसाद पंडित, जिला महामंत्री अशोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष माथुर कुंभकार, कोषाध्यक्ष गुणाधर कुंभकार, सदस्य अजीत कुमार, राजेंद्र कुमार सहित अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से भारतीय जनता पार्टी द्वारा चयनित धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहन कुम्हार को शॉल, माला एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने मोहन कुम्हार को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।



