ग्राम संपर्क अभियान में जुटेंगे विस्तारक

Advertisements

ग्राम संपर्क अभियान में जुटेंगे विस्तारक

गिरि वनवासी कल्याण परिषद संथाल परगना का पालगंज में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : गिरि वनवासी कल्याण परिषद संथाल परगना की ओर से पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज स्थित किसान प्रशिक्षण भवन में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में परिषद के विस्तारकों को ग्राम संपर्क अभियान के तहत कार्य करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।

शिविर के दौरान प्रांतीय संगठन मंत्री कैलाश उरांव ने विस्तारकों को ग्राम स्तर पर संगठन विस्तार, समाजिक जागरूकता और सेवा कार्यों की दिशा में काम करने को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संगठनात्मक मजबूती से ही सेवा कार्यों को प्रभावी बनाया जा सकता है। समापन समारोह में गिरिडीह बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नू कांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले विस्तारकों की सराहना करते हुए कहा कि गांव-गांव जाकर समाज में जागरूकता फैलाना एक प्रशंसनीय कार्य है, जिसे निष्ठा और समर्पण के साथ निभाना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रांतीय महासमिति सदस्य ग्रीष्म भक्त, दीपक सोरेन, कैलाश महतो, नीलकंठ मल्लाह, ठंढीलाल टुडू, बबली देवी, प्रिया देवी, बिमला देवी, कलावती देवी, आरती देवी, सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर संगठन के विस्तार एवं समिति निर्माण से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ भी प्रतिभागियों को दी गईं। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, जिसमें ग्रामीण सहभागिता उल्लेखनीय रही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top