Advertisements

ग्राम देवता पूजन में जुटे श्रद्धालु
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
रखितपुर गांव में शुक्रवार को आयोजित ग्राम देवता की पूजा में काफी संख्या में लोग जुटे। पुजारी लोया शनिचर टुडू एवं सुनील टुडू ने पारंपरिक विधि विधान के साथ पूजन संपन्न कराया। इस अवसर पर गांव के सिवेश्वर महतो, हरिराम सूत्रधार, सोनाराम महतो, गणेश सूत्रधार, राजा महतो समेत काफी संख्या में लोग थे।