Advertisements



















































ग्राम देवता महादाना बाबा की पूजा संपन्न

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):गोलमारा गांव स्थित पहाड़ी के समक्ष ग्राम देवता महादाना बाबा की पूजा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर साल मकर संक्रांति के तीसरे दिन महादाना बाबा की पूजा आयोजित होती है। पूजा के दौरान सफेद बकरे की बली दिए जाने की प्रथा है। भाजपा नेता तारा देवी ने भी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। पूजा कार्यक्रम को संपन्न कराने में त्रिवेणी सिंह, राजदेव नारायण सिंह, मनजीत सिंह, मंसू रजवार आदि का योगदान रहा।



