



ग्राहक सेवा केंद्र में अगलगी से नकदी समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख

बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया की घटना
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बेलगड़िया कॉलोनी में संचालित बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से नकदी समेत लाखों के सामान जलकर राख हो गया। संचालक मनोहर राय ने बताया कि वह सेवा केंद्र को बंद कर खाना खाने बगल के अपने आवास में गया। इस दौरान केंद्र के अंदर से धुआं उठने की सूचना मिली। वह तत्काल ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचा। वहां भीड़ जुटी हुई थी। उन्होंने शटर खोल कर देखा तो आग ने पूरे भवन को अपने आगोश में ले लिया था। लोगों ने पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संचालक ने बताया कि आगलगी की इस घटना में फ्रेंचाइजी वक्रंगी के एटीएम जलकर खाक हो गया है। इसके अलावा केंद्र के ड्रायर में रखा 1 लाख 20 हजार रुपए नगद , दो लैपटॉप, तीन कंप्यूटर , तीन प्रिंटर मशीन, एक कैश काउंट मशीन, दो कैमरा तथा कुर्सी टेबल भी जलकर राख में तब्दील हो गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में 7 से 8 लाख की क्षति हुई है। घटना की सूचना पाकर बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने लिखित शिकायत करने का निर्देश दिया है।
