गोविंदपुर शाखा को मिला श्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार समाजसेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किया है उत्कृष्ट कार्य

Advertisements

गोविंदपुर शाखा को मिला श्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार

समाजसेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किया है उत्कृष्ट कार्य

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद): मारवाड़ी महिला सम्मेलन झारखंड प्रदेश ने  गोविंदपुर शाखा को समाजसेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार प्रदान किया है। प्रतिभाओं को विकसित कर उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु 6 सिलाई मशीनें प्रदान कर रोजगार से जोड़ने, 12 हरित क्षेत्र के गठन, दिव्यांग विद्यालय में सर्वाधिक सहयोग, तालाब की नियमित सफाई, ठाकुर जी की पोशाक को री-यूज कर पर्यावरण संरक्षण तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग व शाखा की प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख सुनीता बंसल को उत्कृष्ट कार्य एवं मंच संचालन हेतु पुरस्कृत किया गया। शाखा की संस्थापक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेणु दुदानी एवं अध्यक्ष सीमा सरिया ने कहा कि इन सभी उपलब्धियों के पीछे समिति के वरिष्ठ सदस्याओं के मार्गदर्शन एवं सभी सदस्याओं की सक्रिय सहभागिता रही। समिति का उद्देश्य आगे भी समाज, पर्यावरण एवं सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते रहना है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top