Advertisements

गोविंदपुर ऊपर बाजार दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष संतोष पाठक का निधन
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर ऊपर बाजार दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह पाठक ब्रदर्स नामक प्रतिष्ठान के मालिक संतोष कुमार पाठक (72) का सोमवार प्रात: करीब 5:00 बजे उनके पैतृक गांव बनारस में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। स्वर्गीय पाठक गायत्री परिवार समेत कई अन्य सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए थे। निधन की सूचना मिलते ही उनके दोनों पुत्र अरविंद पाठक एवं आदित्य पाठक व परिवार के अन्य लोग गोविंदपुर से बनारस के लिए प्रस्थान कर गए हैं। उनके निधन पर ऊपर बाजार दुर्गा कमेटी सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। स्वर्गीय पाठक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र एवं एक पुत्री समेत भरपुर परिवार छोड़ गए हैं।