
गोविंदपुर, निरसा और टुंडी में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू, चिन्हित गांवों में सफाई व्यवस्था की जांच
टुंडी के राजाभीठा पंचायत के केसका गांव का टीम ने किया निरीक्षण, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और सरकारी योजनाओं का सही उपयोग करने की अपील
डीजे न्यूज, धनबाद : केंद्र सरकार द्वारा देशभर के 721 जिलों में संचालित स्वच्छता रैंकिंग सर्वेक्षण के तहत शुक्रवार को धनबाद जिले में सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। इस क्रम में जिले के तीन प्रमुख प्रखंडों गोविंदपुर, निरसा एवं टुंडी में केंद्र की टीम द्वारा सैंपल आधार पर चयनित गांवों में साफ-सफाई और स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया।
टुंडी प्रखंड अंतर्गत राजाभीठा पंचायत के केसका गांव में सर्वेक्षण टीम पहुंची और ग्रामीण स्वच्छता व्यवस्था का मूल्यांकन किया। सर्वेक्षण के दौरान टीम ने पंचायत भवन की सफाई, शौचालय की उपलब्धता और उपयोगिता, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई और शौचालय व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही टीम ने व्यक्तिगत घरों में शौचालय की स्थिति, नाली सफाई, सड़कों की स्वच्छता, सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता तथा स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई की भी जांच की। गांव के लोगों से बातचीत कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और सरकारी योजनाओं का सही उपयोग करने की भी अपील की गई। सर्वेक्षण में मुखिया अनिता सिंह, कनीय अभियंता विकास कुमार, कोर्डिनेटर प्रेम सिन्हा, ग्रामीण निमाई सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, सहायक शिक्षक संजीत मिश्रा, जल सहिया नीलम देवी आदि की मुख्य भूमिका रही।
केंद्र की टीम के सर्वेक्षण का उद्देश्य है कि हर जिले में स्वच्छता की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन कर उसे राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग में शामिल किया जा सके। इस रैंकिंग के आधार पर स्वच्छता मिशन के तहत आगे की योजनाएं और संसाधन तय किए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों ने सर्वेक्षण टीम के साथ सहयोग कर गांव की बेहतर छवि प्रस्तुत करने का प्रयास किया। सर्वेक्षण के परिणाम के आधार पर जिले को मिलने वाली रैंकिंग घोषित की जाएगी।