
गोविंदपुर में ट्रैफिक जाम का समाधान तलाशने पहुंची प्रशासनिक टीम, अतिक्रमण हटाने के निर्देश
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : जीटी रोड पर लगने वाले भीषण जाम की समस्या के समाधान के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया। उपायुक्त के निर्देश पर पहुंची टीम ने जाम के कारणों की जांच की और उनके स्थायी समाधान पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने सड़क चौड़ीकरण में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि जीटी रोड पर अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रशासन जल्द ही बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।
निर्माण कार्य में देरी पर अधिकारियों को फटकार
निरीक्षण के दौरान बाजार क्षेत्र में अब तक अधूरे पड़े सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण कार्य पर एडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने हाईवे इंजीनियर एलपी सिंह को निर्देश दिया कि वे शेष कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें और जल्द से जल्द इसे पूरा करें। जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने भी जाम की एक बड़ी वजह निर्माण कार्यों की सुस्त गति को बताया और इसे तेजी से पूरा करने पर जोर दिया।
अवैध कट बंद करने और अतिक्रमण पर सख्ती
अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) राजेश कुमार ने निर्देश दिया कि जीटी रोड के रेलिंग के बीच अवैध कट पूरी तरह से बंद किए जाएं, क्योंकि इससे सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई जबरन अवैध कट बनवाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के इंजीनियर को निर्देश दिया गया कि वे हाईवे की जमीन का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज करें।
सर्विस लेन खाली करने के सख्त आदेश
एसडीएम ने गोविंदपुर अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को सर्विस लेन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि यदि दोनों अधिकारी इसमें नाकाम रहते हैं, तो इस मामले की शिकायत सीधे उनसे की जाए, ताकि वे स्वयं आकर कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्य सड़क पर किसी भी हालत में ऑटो खड़े होने नहीं दिए जाएंगे।
ट्रैफिक प्रबंधन में नया प्रयोग होगा
ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जाम से निपटने के लिए गोविंदपुर के ऊपर बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नया प्रयोग किया जाएगा। धनबाद की ओर से आने वाले वाहनों के घुमाव के लिए एक नई व्यवस्था लागू की जाएगी, जिसे कुछ दिनों तक परीक्षण के तौर पर देखा जाएगा। यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा। साथ ही, ऊपर बाजार और साहिबगंज मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण दल में डीएसपी (मुख्यालय-1) शंकर कामती, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, गोविंदपुर अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।