गोविंदपुर में रामनवमी का कोई भी जुलूस किसी मस्जिद, इमामबाड़ा या मजार होकर नहीं गुजरेगा

Advertisements

गोविंदपुर में रामनवमी का कोई भी जुलूस किसी मस्जिद, इमामबाड़ा या मजार होकर नहीं गुजरेगा

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : श्री रामनवमी और ईद को लेकर गोविंदपुर थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें यह तय हुआ कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री रामनवमी का कोई भी जुलूस किसी मस्जिद, इमामबाड़ा या मजार होकर नहीं गुजरेगा। ईद के दौरान विभिन्न ईदगाह और मस्जिद के समीप पुलिस की चौकसी रहेगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । बीडीओ जहीर आलम, सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे एवं डीएसपी शंकर कामती ने शांतिपूर्ण रामनवमी एवं ईद में सभी से सहयोग की अपील की। एनएचएआई के हाईवे इंजीनियर एलपी सिंह एवं निगम बेेहरा ने कहा कि श्री रामनवमी एवं दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा को लेकर जीटी रोड के उत्तरी हिस्से की साफ सफाई एवं नाली निर्माण का काम 1 अप्रैल तक पूर्ण कर दिया जाएगा । डीएसपी ने कहा कि ईद के बाद जीटी रोड के सर्विस लेन से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा । बिजली एसडीई राहुल विश्वकर्मा व सुनील कुमार ने पर्व में नियमित बिजली देने की बात कही। श्री रामनवमी अखाड़ा के लाइसेंसियों ने कहा कि विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। जिप सदस्य सोहराब अंसारी, विहिप जिलाध्यक्ष विपिन मंडल, बलराम प्रसाद साव, हफीजुद्दीन अंसारी, किशन अग्रवाल, एजाज अहमद, मोबिन अंसारी, मोइन अंसारी, ओमप्रकाश बजाज, अख्तर हुसैन अंसारी, नवल किशोर चौधरी, राजकुमार गिरि, रतिरंजन गिरि, बमबम साव, विश्वनाथ पाल, विपिन रजक, गोविंद राय, समरेश चौधरी, सुभाष गिरि, सुरेश भगत, राजा जायसवाल, भोला गुप्ता, विकास शाही, पप्पू सिंह, छोटू बाउरी, अरुण यादव, पप्पू सिंह, वीरेंद्र रजक, कौशल सिंह जयजीत मुखर्जी, संजय जायसवाल, गोविंद राय, माला देवी, विनोद रजवार, शांति राम रजवार, अशोक दत्ता समेत सभी अखाड़ा के लाइसेंसी और पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top