गोविंदपुर में जीटी रोड के दोनों किनारे से हटाएं अतिक्रमण : लोकेश बारंगे

Advertisements

गोविंदपुर में जीटी रोड के दोनों किनारे से हटाएं अतिक्रमण : लोकेश बारंगे

 

अतिक्रमण ही ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की जमीन पर किसी को दुकान लगाने नहीं दी जाएगी

 

रोज-रोज लग रहे जाम को हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने गोविंदपुर के अंचल अधिकारी, डीएसपी व इंस्पेक्टर को दिए निर्देश 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने मंगलवार को गोविंदपुर जीटी रोड और माडा मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने रोज-रोज सड़क जाम लगने के कारणों को जाना और इसके समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने गोविंदपुर अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे, डीएसपी शंकर कामती व पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत को जीटी रोड के दोनों किनारे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि माइक से अनाउंस कर कर 24 घंटे का समय दे दिया जाए। इसके बाद सड़क को दोनों तरफ से क्लियर कर दिया जाए । उन्होंने कहा कि इसके लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सभी जीटी रोड की जमीन पर बसे हुए हैं। बारंगे ने कहा कि जीटी रोड की जमीन पर दुकान लगाना अवैध है और यह विभिन्न समस्याओं की जड़ है। प्रशासन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। अतिक्रमण ही ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण है और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की जमीन पर किसी को दुकान लगाने नहीं दी जाएगी। जीटी रोड के बीचों बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण काम हो रहा है और खाली पड़ी जमीन से होकर वाहनों का आवागमन होगा । गोविंदपुर बाजार में भी अब सर्विस लेन ही मुख्य सड़क हो जाएगी । इस स्थिति में सर्विस लेन क्लियर नहीं होने पर लोगों का चलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने जीटी रोड की जमीन पर लंबे समय से कब्जा जमा रखा है तो उसे भी हटा दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान कड़ाई से चलाया जाएगा । उन्होंने जीटी रोड के सर्विस लेन पर लगी दुकानों का भी मुआयना किया और दुकानदारों को माडा ग्राउंड में घुसाने का निर्देश दिया। अनुमंडल अधिकारी ने माडा मैदान का भी निरीक्षण किया और मैदान के पीछे की जमीन से गंदगी हटाकर उसमें दुकानों को बसाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस ग्राउंड में सभी को एक दायरे भर ही दुकान दी जाएगी । कोई 50 फीट की दुकान चलाएंगे और कोई 10 फीट की, ऐसा नहीं होगा। सभी को एक समान एरिया की दुकान आवंटित करने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया । अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि माडा मैदान की सफाई वह नगर निगम से करवा देंगे और इस मैदान में जीटी रोड के सर्विस लेन पर लगने वाले सभी दुकानों को घुसा दिया जाएगा । अनुमंडल अधिकारी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंता एलपी सिंह एवं एलिवेटेड निर्माण कंपनी के अभियंता को जीटी रोड के शेष डिवाइडर को भी दो दिनों में तोड़कर हटा लेने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि डिवाइडर हटाकर सड़क को समतल कर दिए जाने से इसकी चौड़ाई बढ़ जाएगी और वाहनों का आवागमन सुगम होगा । एसडीएम ने ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह को जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने रॉन्ग साइड परिचालन को रोक लगाने का भी आदेश दिया इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक विभाग लगा हुआ है पर रॉन्ग साइड परिचालन और अतिक्रमण से जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ट्रैफिक डीएसपी ने अनुमंडल पदाधिकारी को प्रस्ताव दिया कि ऊपर बाजार के क्रॉसिंग को बंद कर रंगडीह मोड़ के क्रॉसिंग से वाहनों को पार कराया जाएगा। इस मौके पर मौजूद नागरिक समिति के उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, अनूप साव, बीस सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी, बलराम साव, विनोद बर्मन आदि ने आपत्ति जताई कहा कि इससे समस्या का समाधान नहीं होगा । इसके बाद रंगडीह मोड में जाम लगने लगेगा । इस पर एसडीएम ने ट्रैफिक डीएसपी को जनहित में अपने विवेक से मिलने लेने का निर्देश दिया । अंचल अधिकारी ने नागरिक समिति की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण क्रॉसिंग है । धनबाद से दर्जनों एम्बुलेंस प्रतिदिन इससे होकर गुजरते हैं । मंत्री एवं उच्च अधिकारी भी गुजरते हैं । इससे उन्हें परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि जब भीड़ होती है तो क्रॉसिंग को अस्थाई रूप से बंद किया जाता है और जब सड़क खाली रहती है तो इसी से होकर वाहन गुजरते हैं । इसी व्यवस्था को जारी रखा जाना चाहिए। ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि इस संबंध में हुआ ऐसा निर्णय लेंगे, जिससे जनता को परेशानी नहीं होगी । नागरिकों ने यह भी कहा कि माडा मैदान में सभी को समान जगह आवंटित किया जाए । अभी किसी के पास बहुत जगह है तो किसी के पास बहुत कम। यदि सबको हिसाब से जगह दे दिया जाएगा तो जीटी रोड पर लगने वाली दुकान की इसमें समाहित हो जाएगी और समस्या का समाधान होगा। नागरिकों ने यह भी कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बीच सड़क पर नाली बनाकर अपनी ही जगह का अतिक्रमण कर दिया है । इससे फुटपाथ संकीर्ण हुई है । नालियां इस कदर ऊंची बना दी गई है कि उसमें बरसात का पानी घुसता नहीं है और ऊंची नालिया बेकार साबित हो रही है। नागरिकों ने एसडीएम से मांग की की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश देकर नालियों की ऊंचाई घटाई जाए ताकि इसका भी उपयोग हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top