
गोविंदपुर में जाम हटाने के लिए जागा प्रशासन, सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया
तीन दिनों में अतिक्रमण हटा लें नहीं तो प्रशासन जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर देगा
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : एसडीएम के निर्देश पर गोविंदपुर अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज ने मंगलवार को गोविंदपुर में जीटी रोड के सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया। उन्होंने सड़क के दोनों लाइन पर लगे ठेला फुटपाथ दुकानदारों एवं ऑटो को खाली कर दिया। उनके सहयोग में गोविंदपुर थाना के एसआई संजय सिंह दलबल के साथ शामिल थे। अंचल निरीक्षक ने सभी अतिक्रमणकारियों से तीन दिनों में अतिक्रमण हटा लेने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जेसीबी लगाकर सभी अतिक्रमण को तोड़ दिया जाएगा। उन्होंने सुचारू परिवहन व्यवस्था में गोविंदपुर के नागरिकों एवं दुकानदारों से सहयोग की अपील की। भारद्वाज ने कहा कि सर्विस लेन का अतिक्रमण किए जाने के कारण ही जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। फुटपाथ दुकानदार संघ के जमुना बर्मन एवं संजय कुमार ने अंचल निरीक्षक से अपील की है कि होली तक अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित रखा जाए। तब तक वे सड़क के एकदम किनारे दुकान लगाएंगे। होली के बाद वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाएगी। अंचल निरीक्षक ने कहा कि इस संबंध में वह वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त करेंगे। इसके बाद ही इस संबंध में कुछ आश्वासन दे सकेंगे। उधर सर्विस लाइन खाली कराए जाने के बाद भी जीटी रोड पर जाम लग रहा।
नागरिकों का कहना है कि गोविंदपुर ऊपर बाजार और फकीर जी का ट्रैफिक सिग्नल लाइट जी का जंजाल बन गया है। दोनों ट्रैफिक लाइट में लाल बत्ती डेढ़ मिनट तक जलती है तो हर बत्ती मात्र 25 सेकंड तक। यही कारण है कि सड़क जाम लग जा रहा है। नागरिकों ने यह भी कहा कि जीटी रोड पर ब्रेकर लगा दिया गया है। लाइट लगने के बाद ब्रेकर भी जी का जंजाल हो गया है। ब्रेकर के कारण भी सड़क जाम लग रहा है। नागरिकों ने कहा कि पश्चिम बंगाल इलाके में जीटी रोड पर कहीं भी ब्रेकर नहीं है। ब्रेकर की जगह रंबल स्ट्रिप लगाया गया है। नागरिकों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सुझाव दिया है कि गोविंदपुर के सभी स्पीड ब्रेकर को हटाकर उसकी जगह रंबल स्ट्रिप दिया जाए ताकि वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। नागरिकों ने ट्रैफिक सिग्नल लाइट का टाइमिंग फिर से सेट करने पर भी जोर दिया है। नागरिकों ने कहा है कि जीटी रोड जाम होने का एक प्रमुख कारण सर्विस लेन का क्लियर नहीं होना भी है। सर्विस लेन पर ऊंची ऊंची नालियां बना दिए जाने के कारण यह संकीर्ण हो गई है और नालियों के बाद की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की जमीन बेकार सिद्ध हो रही है। उधर सामाजिक कार्यकर्ता अनूप कुमार साव ने जीटी रोड के सर्विस लाइन को ऊंची ऊंची नालियां बनाकर बर्बाद करने के खिलाफ मुख्य सतर्कता पदाधिकारी को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा है कि प्राधिकरण के अधिकारियों ने ही अनुपयोगी और ऊंची नाली बनाकर सरकार की जमीन बर्बाद की है। उन्होंने लिखा है कि इसकी जांच होनी चाहिए कि जब बरसात का पानी नाली में घुस ही नहीं रहा है तो इतनी ऊंची नाली बनाने की क्या उपयोगिता है। ऊंची नाली बनाकर जीटी रोड का सर्विस लेन संकीर्ण करने का क्या उद्देश्य है।
जीटी रोड के सर्विस लेन पर भारी प्रदूषण, मास्क लगाकर चलने की अपील
गोविंदपुर मे जीटी रोड चौड़ीकरण, नाला निर्माण और ट्रैफिक जाम के कारण जीटी रोड गोविंदपुर इलाके में सर्विस लेन पर भारी प्रदूषण है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विशेश्वर कुमार ने सर्विस लेन के किनारे निवास करने वाले लोगों दुकानदारों एवं सर्विस लेन का उपयोग करने वाले लोगों से मास्क लगाने की अपील की है । उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से सर्विस लेन पर वाहनों का भारी दबाव है और धूल उड़ने से वायु प्रदूषण है । इससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा पैदा हो रहा है। इससे दमा, टीबी एवं स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां फैल रही है और लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे हैं । डॉ कुमार ने गोविंदपुर के नागरिकों से मास्क लगाकर चलने की अपील की है, ताकि स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव नहीं पड़े।