
गोविंदपुर में घंटों जाम, प्रशासन की लापरवाही से लोग परेशान
डीजे न्यूज, गोविंदपुर,धनबाद : शनिवार को गोविंदपुर में जीटी रोड की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के अनुपस्थिति के कारण सुबह से लेकर दोपहर तक दिल्ली लेन और दोपहर के बाद कोलकाता लेन पर लंबा जाम लगा रहा। स्थिति तब और बिगड़ गई जब जाम में एंबुलेंस समेत आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन भी फंस गए।
रतनपुर से कौवाबांध बंद तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सुबह से ऊपर बाजार चौक पर जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस की अनुपस्थिति से हालात बेकाबू हो गए।
स्थानीय युवकों ने संभाला मोर्चा
जब स्थिति अनियंत्रित हो गई, तब गोविंदपुर ऊपर बाजार के स्थानीय युवकों ने पुलिस का सहयोग करते हुए जाम हटाने में मदद की। हालांकि, जाम के कारण कई यात्रियों के महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुए।
व्यापार पर असर, लोग नाराज
दुकानदारों ने बताया कि रोजाना लगने वाले जाम से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क जाम गोविंदपुर की रोजमर्रा की समस्या बन गई है।
प्रशासन की उदासीनता पर सवाल
स्थानीय लोगों ने अपर जिला दंडाधिकारी के निरीक्षण के बाद भी ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को तत्काल ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि सड़क जाम की समस्या से निजात मिल सके।