



गोविंदपुर में फिर घंटों सड़क जाम,
प्रधानमंत्री के सचिव और उपायुक्त को पार कराने में छूटे पुलिस के पसीने
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर में बुधवार को भी जीटी रोड पर सुबह से ही जाम लग गया और ऊपर बाजार चौक पर वाहनों की कतार लग गई । ट्रैफिक पुलिस के पहुंचने के पूर्व से ही जाम शुरू हो गया था जो 3 घंटे तक जारी रहा । प्रधानमंत्री के सचिव डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा के दुर्गापुर हवाई अड्डा जाने को लेकर गोविंदपुर थाना और ट्रैफिक पुलिस सड़क पर उतरी। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह खुद गोविंदपुर ऊपर बाजार पहुंचे और मोर्चा संभाला। उनके दल बल के साथ पहुंचने के साथ ही ऊपर बाजार का जाम टूट गया। मिश्रा के गोविंदपुर पार होने के साथ ही फिर जाम शुरू हो गया, जो शाम तक जारी रहा। इस बीच धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार पूरी टीम के साथ गोविंदपुर रेजली तालाब पहुंचे । इस दौरान पुलिस जीटी रोड पर फिर सक्रिय हुई और काफी प्रयास के बाद पुलिस ने डीसी की गाड़ी को जीटी रोड से पार कराया। नागरिकों का कहना है कि जीटी रोड जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जीटी रोड जाम के मामले को लेकर सामाजिक संस्था नागरिक समिति गुरुवार को सुभाष चौक पर धरना देगी।


