Advertisements



गोविंदपुर में फैक्ट्री की चारदीवारी काटकर दस लाख रूपये मूल्य की संपत्ति की चोरी
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : श्री कल्याणी एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड कांड्रा में शुक्रवार की रात चारदीवारी काटकर चोरों ने केबल, बैटरी, अन्टरनेटर, कॉपर की पट्टी, मोटर आदि की चोरी कर ली। जिसका अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपए से भी अधिक आंका गया है। इसकी लिखित सूचना शनिवार को गोविंदपुर थाना में फैक्ट्री के मैनेजर ऊपर बाजार गोविंदपुर निवासी जय किशन जायसवाल ने दी। जायसवाल ने पुलिस से उचित कार्रवाई की अपील की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
