


गोविंदपुर में एलिवेटेड रोड निर्माण का काम अब ऊपर बाजार से लाल बाजार की ओर बढ़ेगा 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : एलिवेटेड रोड निर्माण का काम अब ऊपर बाजार से लाल बाजार की ओर बढ़ेगा। इस दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा न हो तथा काम सुगमतापूर्वक होता रहे, इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह बुधवार को गोविंदपुर ऊपर बाजार पहुंचे और नागरिकों से सुझाव लिए तथा सहयोग की अपील की । उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट स्कूल की ओर से आने वाली चार पहिया गाड़ियों पर रोक लगाई जाएगी। केवल पैदल यात्री और मोटरसाइकिल आएंगे। वर्तमान मोड़ संकीर्ण हो जाएगा। इसके लिए लोगों को जीटी रोड की जमीन खाली कर देनी होगी। गोविंदपुर ऊपर बाजार से लाल बाजार तक सड़क के दोनों और अतिक्रमण नहीं रहना चाहिए । मौके पर हाईवे इंजीनियर एलपी सिंह ने कहा कि यदि लोग खुद अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो प्रशासन की मदद लेकर हटा दिया जाएगा, क्योंकि एलिवेटेड रोड निर्माण भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील की। मौके पर गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत, बलराम प्रसाद साव, मोइन अंसारी, वीरेंद्र रजक, विवेकानंद पांडेय, सपन भगत, पप्पू विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने गोविंदपुर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक डीएसपी का आभार जताया तथा अपील की कि गोविंदपुर मोड़ पर काम लगने के दौरान ट्रैफिक पुलिस को विशेष सावधानी रखनी होगी तथा कंपनी को जगह-जगह फ्लैग मैन तैनात करना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्माण काम में पूरे गोविंदपुर के नागरिकों का पूरा सहयोग रहेगा।



