गोविंदपुर में भव्य श्री श्याम मंदिर का निर्माण कराएगा मारवाड़ी समाज  श्याम वाटिका कॉलोनी में हुआ शिलान्यास, राजस्थान के खाटू श्याम जी से लाई गई पहली ईट बुनियाद में रखी गई

Advertisements

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : गोविंदपुर में मारवाड़ी समाज की ओर से भव्य श्री श्याम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। श्याम वाटिका कॉलोनी गोविंदपुर में बुधवार को श्री श्याम मंदिर का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समारोहपूर्वक हुआ। मंदिर के लिए 25 डिसमिल जमीन देने वाले गोविंदपुर के रामकुमार मित्तल एवं झरिया के लोकराम अग्रवाल परिवार के सदस्यों ने पंडित नरेश मिश्रा की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। इसके बाद राजस्थान के खाटू श्याम जी से लाई गई पहली ईट बुनियाद में रखी गई। मंदिर के सभी ट्रस्टी ने बुनियाद में ईट रखी। श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर की टीम की देखरेख में आगामी 2 वर्षों में भव्य भी श्याम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। श्री श्याम जी खाटू राजस्थान की देखरेख में ही यहां के सारे कार्य होंगे। इस मंदिर में अखंड ज्योत अनवरत जलती रहेगी। इसके लिए खाटू श्याम जी से विधि विधान के साथ ज्योत लाकर यहां स्थापित की जाएगी। जयपुर के आर्किटेक्ट के पर्यवेक्षण में मंदिर का निर्माण मारवाड़ी समाज की ओर से किया जाएगा। इसमें गोविंदपुर के अलावा बलियापुर, धनबाद व झरिया के भी मारवाड़ी समाज के लोग सहयोग कर रहे हैं। श्री श्याम कीर्तन मंडल के सदस्यों ने बताया कि गोविंदपुर में श्री श्याम मंदिर निर्माण की योजना करीब 30 वर्ष पूर्व बनी थी और इसके लिए कई स्थान देखा गया था। पर बात नहीं बन पाई और अंत में श्री श्याम वाटिका कॉलोनी में दान में दी गई जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हुआ। इसी मंदिर के बगल में छठ तालाब है तथा जगत जननी मां दुर्गा मंदिर का निर्माण हाल ही में किया गया है। मंदिर निर्माण के लिए पिछले कई महापूर्व कमेटी का गठन किया गया था और इसके लिए ट्रस्टी बनाने का निर्णय लिया गया था। मंदिर निर्माण समिति में बलराम अग्रवाल अध्यक्ष, हरीश अग्रवाल सचिव एवं विवेक लोधा कोषाध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि कई श्रेणियां के ट्रस्टी बनाए जा रहे हैं।

भूमि पूजन में इनकी रही उपस्थिति

जयप्रकाश मित्तल, गोपाल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल, गोविंद दुदानी, सुरेश सरिया, पवन लोधा, राजेंद्र बंसल, सुभाष मित्तल, विनोद मित्तल, अनिल सांवरिया, रमेश सरिया, मीठू सरिया, अजय सरिया, ललित केजरीवाल, ओमप्रकाश बजाज, गगन दुदानी, आशीष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल , विनोद अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, संजय सरिया, प्रमोद संघी, शरद लुहारिका, विवेक रुंगटा, अनूप गोयल, चंद्रशेखर गुप्ता, राजेश दुदानी, बजरंग तायल, अमित मित्तल, हरीश अग्रवाल, संजीव मित्तल, दिलीप गोयल, राजीव मित्तल, विक्की अग्रवाल, शशिकांत बजाज, अशोक गुप्ता, मनोज अग्रवाल, बुलबुल केजरीवाल, राजेश संघी, महावीर बजाज एवं श्याम कीर्तन मंडली की पूरी टीम।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top