गोविंदपुर में बंद आवास का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, चोरों ने संदेश में लिखा “हजारी सिंह अपना बदला ले लिया, बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मी के घर की घटना 

Advertisements

गोविंदपुर में बंद आवास का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, चोरों ने संदेश में लिखा “हजारी सिंह अपना बदला ले लिया, बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मी के घर की घटना

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद:

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के वनकाली रोड स्थित पावन परिसर निवासी अवकाश प्राप्त बीसीसीएल कर्मी रामसागर सिंह के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने 30 लाख रुपए की आभूषण सहित नकद 40000 रुपए पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी शनिवार को छोटी बेटी स्वाति सिंह की ससुराल चासनाला गए हुए थे। छोटा बेटा आकाश एक श्राद्धकर्म में भाग लेने अपने पैतृक गांव आरा, बिहार गए थे। रामसागर की पत्नी का निधन पूर्व में ही हो चुका है। उनका बड़ा बेटा दिल्ली में नौकरी करता है। गृहस्वामी मंगलवार को घर लौटे तो गेट पर ताला लगा पाया, लेकिन अंदर जाने पर देखा कि ग्रिल गेट और लकड़ी के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे करीब 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण एवं 40000 रुपए नकद चुरा लिए हैं।

चोरी गए सामानों में मंगलसूत्र-2, सोने की चेन-2, सोने का नेकलेस -5, सोने की चूड़ी 2, नोज पिन- 4, नोज रिंग-1, मांगटीका-1, सोने की अंगूठी-3, झुमका-2, पायल-4, बिछिया-5 आदि समेत चांदी के पुराने आभूषण और चांदी के  सिक्के आदि शामिल हैं।

अलमारी वाले रूम में सारे सामान बिखरे पड़े थे। चोरों ने इत्मीनाम से अलमीरा एवं उस कमरे को खंगाला है। भुक्तभोगी गृहस्वामी ने गोविंदपुर थाना में लिखित शिकायत दी है।  सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। भुक्तभोगी 2020 से पावन परिसर में घर बनाकर रह रहे हैं।

चोर ने डाइनिंग रूम के निकट दीवार पर कलम से लिखकर “हजारी सिंह अपना बदला ले लिया है। 143 बिहारी। 9935973676” संदेश भी छोड़ गया है। पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top