
गोविंदपुर में ‘अपना मोबाइल हब’ का भव्य उद्घाटन
अब आधुनिक मोबाइल होंगे आसानी से उपलब्ध
डीजे न्यूज, धनबाद : गोविंदपुर के साहिबगंज चौक, फकीरडीह में शनिवार को ‘अपना मोबाइल हब’ का भव्य उद्घाटन किया गया। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो और झामुमो नेता मन्नू आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्टोर का शुभारंभ किया।
उद्घाटन के मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि अब गोविंदपुर और आसपास के लोगों को आधुनिक मोबाइल खरीदने के लिए धनबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल स्थानीय लोगों के लिए सुविधाजनक साबित होगी। सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने स्टोर संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्टोर नवीनतम तकनीक को आमजन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा।
सभी तरह के अत्याधुनिक मोबाइल उपलब्ध: संचालक
स्टोर के संचालक मो. सलाउद्दीन, अमीरुद्दीन और जियाउद्दीन ने बताया कि ‘अपना मोबाइल हब’ में सभी प्रमुख ब्रांड के अत्याधुनिक मोबाइल उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। ग्राहक यहां से नवीनतम स्मार्टफोन के साथ-साथ अन्य मोबाइल एक्सेसरीज़ भी खरीद सकते हैं।
उद्घाटन समारोह में शामिल हुए कई गणमान्य लोग
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली, जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्षता अख्तर हुसैन अंसारी, डीएन सिंह, पूर्व मुखिया गुल्लू अंसारी, एजाज अहमद, गयासुद्दीन अंसारी, मोबिन अंसारी, पैगाम अली, शमशेर रजा समेत दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। उपस्थित अतिथियों ने स्टोर की सफलता की कामना की और इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।