गोविंदपुर के खरनी में दीनी तब्लीगी का इजतिमा शुरू

Advertisements

गोविंदपुर के खरनी में दीनी तब्लीगी का इजतिमा शुरू

 

बुराइयों को खत्म कर अच्छाई पैदा करने की दी जा रही नसीहत 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : दीनी तब्लीगी का तीन दिवसीय धनबाद जिला स्तरीय इजतिमा शुक्रवार को गोविंदपुर प्रखंड के साहिबगंज रोड स्थित खरनी गांव में शुरू हुआ। इसका समापन रविवार को दुआ के साथ होगा। इसमें धनबाद जिले के विभिन्न कोने-कोने से लोग जुट रहे हैं।

इस अवसर पर बुराइयों को खत्म कर अच्छाई पैदा करने की नसीहत लोगों को दी जा रही है। समाज में इंसानियत कायम हो। सारी बुराइयां दूर हो। लोग एक दूसरे की मदद करें। भाईचारा कायम रहे, इसी उद्देश्य के साथ इजतिमा का आयोजन किया गया है। इसमें समाज के विभिन्न लोग इसकी व्यवस्था में जुटे हैं। अनेक लोग समय दे रहे हैं और सहयोग कर रहे हैं। सारे कार्य अनुशासित तरीके से हो रहे हैं। आयोजको का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम केवल धनबाद ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रहे हैं। समाज में सुधार और बुराइयां दूर करने के उद्देश्य ऐसा आयोजन समय-समय पर किया जाता है। स्थानीय लोग इसमें काफी सहयोग कर रहे हैं परंतु इतने बड़े आयोजन में न कोई पदाधिकारी है और न ही देने वाले अपना नाम उजागर कर रहे हैं। सभी हर संभव सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय युवकों की टीम सभी के लिए चाय, नाश्ता आदि का प्रबंध कर रही है। शनिवार को अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है और रविवार को इसका समापन हो जाएगा। आयोजकों की ओर से अपनी सारी व्यवस्था की गई है। पुलिस या प्रशासन का किसी तरह का सहयोग इसमें नहीं लिया जा रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top