गोविंदपुर के जंगलपुर में पुलिस का छापा लॉटरी टिकट छापने का किया पर्दाफाश पांच गिरफ्तार, मशीन-टिकट सहित अन्य सामग्री जब्त

Advertisements

गोविंदपुर के जंगलपुर में पुलिस का छापा

लॉटरी टिकट छापने का किया पर्दाफाश

पांच गिरफ्तार, मशीन-टिकट सहित अन्य सामग्री जब्त

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद): गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर में लॉटरी टिकट की छपाई होती है। इसका पर्दाफाश गोविंदपुर पुलिस ने किया है। पुलिस ने जंगलपुर में इजराइल अंसारी के मकान में छापामारी कर इसका उदभेदन किया है।  पुलिस ने पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
छापामारी के दौरान पुलिस ने 50 लाख की अवैध लॉटरी टिकट, 13 प्रिंटर मशीन, दो लैपटॉप, चार पेपर कटिंग मशीन, लॉटरी टिकट पंच करने वाला दो बड़ा स्टेपलर, एक प्लैटिना मोटरसाइकिल एवं पांच मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पिछले दो-तीन माह से यहां लॉटरी का टिकट छापा जाता था, जिसे धनबाद , मधुपुर, देवघर, बंगाल समेत विभिन्न क्षेत्रों में खपाया जा रहा था।
पकड़े गए सभी पांचो व्यक्ति मधुपुर देवघर जिला के रहने वाले हैं।
गोविंदपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार पांचो व्यक्ति को जेल भेज दिया है।  गुरुवार को डीएसपी शंकर कामती एवं पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि ए फोर साइज के पेपर में छपा हुआ लॉटरी का कुल टिकट  50 हजार है। प्रत्येक पेज पर 10 टिकट अर्थात 5 लाख लॉटरी बरामद हुआ हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर इस मामले में छापामारी की थी।
छापामारी टीम में गोविंदपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत, एसआई संगीता कुमारी रजवार, प्रकाश कुमार, गिरधारी कुमार साव, संतोष कुमार सिंह ,मुकेश कुमार सिंह, निर्मल कांत आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
पुलिस अवर निरीक्षक संगीता कुमारी रजवार के आवेदन पर गोविंदपुर थाना में कांड संख्या 528/ 25 दिनांक 5 नवंबर 2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/297(2)3(5) बीएनएस,7 लॉटरी (विनियमन) अधिनियम 1998 11 बिहार एंड  बंगाल जुआ अधिनियम 1867 तथा 4/5 द बिहार बैन ऑन लॉटरी एक्ट 1993 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस ने मो शाहिद, पनाकोला, थाना मधुपुर, देवघर, शाहरुख खान सिलगड़िया, धमनी, बुढ़ई देवघर, मो अकबर अली खलासी मोहल्ला मधुपुर, देवघर , केशर अंसारी पनाकोला, मधुपुर एवं मो जानू पनाकोला, मधुपुर देवघर को गिरफ्तार किया  है।
डीएसपी ने बताया कि गोविंदपुर पुलिस ने पहले भी कई अवैध लॉटरी विक्रेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पहली बार पूरे गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस की सक्रियता से हुआ है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top