

गोविंदपुर-गिरिडीह मार्ग पर बस और पिकअप वैन में टक्कर, गिरिडीह के दो समेत पांच यात्री जख्मी
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : गोविंदपुर थाना अंतर्गत गोविंदपुर-गिरिडीह सड़क पर पचरुखी के समीप मंगलवार दोपहर बाद एक बस और पिकअप वैन की टक्कर में पांच लोग जख्मी हो गए।
घटना की खबर सुनकर गोविंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त बस पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से गिरिडीह जा रही थी और ओवरलोडेड पिकअप वैन तेज रफ्तार से आ रही थी।
इस दौरान दोनों में टक्कर हो गई और बस पर सवार पांच लोग जख्मी हो गए। पिकअप वैन बस की शीशा को तोड़ते हुए अंदर चली गई और बस की सीट पर बैठे लोग घायल हो गए। पुलिस ने बस और पिकअप वैन को जब्ज कर लिया है। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घायलों में गिरिडीह के मंगरूडीह निवासी शंकर पाठक एवं पार्वती पाठक भी शामिल हैं।
