Advertisements

गोल की छात्रा नायरा 10वीं में बनी डिनोबिली भूली की टापर
पल्लवी (94.3), काव्या (93.7) और कुणाल (87 प्रतिशत) ने भी लहराया परचम
डीजे न्यूज, धनबाद : आइसीएसई के दसवीं के परिणाम में मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाले संस्थान गोल के कई छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर अपने परिवार के साथ-साथ संस्थान का नाम रोशन किया।
गोल के धनबाद सेंटर के निदेशक संजय आनंद ने बताया कि नायरा मोइन 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर डिनोबिली स्कूल भूली की टापर बनीं। अन्य सफल छात्रों में पल्लवी (94.3), काव्या (93.7) और कुणाल (87 प्रतिशत) आदि शामिल हैं।
सभी सफल छात्रों को गोल संस्थान धनबाद के केंद्र निदेशक संजय आनंद ने शुभकामना दी।