



























































गोल का छात्र कृष्णा दसवीं में झारखंड का सेकंड टॉपर

संजय आनंद ने प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफल होने के गूढ़ रहस्यों से कराया अवगत
गोल ने दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक लाने वाले छात्रों को सम्मान देकर उन्हें आगे कैरियर में और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया
डीजे न्यूज, धनबाद : कोयलांचल में मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाला भरोसेमंद व विश्वसनीय संस्थान गोल ने दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक लाने वाले छात्रों को सम्मान देकर उन्हें आगे कैरियर में और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित, उत्साहित किया।
साथ ही सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही गोल संस्थान के क्लासरूम, स्टडी मैटेरियल, टेस्ट सीरीज, पर्सनल केयर एवं समय-समय पर दी गई मोटिवेशन एवं मार्गदर्शन को दिया। सफल छात्रों ने अपने सफलता के रहस्यों को भी उपस्थित छात्रों से शेयर किया।
विदित हो कि बहुत सारे 12वीं के छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर करते हुए अपियरिंग में मेडिकल और इंजीनियरिंग में भी सफलता की उम्मीद जताई, जबकि दसवीं के कृष्णा 99 प्रतिशत अंक लाकर धनबाद जिला टॉपर के साथ-साथ झारखंड के सेकंड टॉपर भी रहे।

10वीं के सफल छात्रों में कृष्णा, हर्षिता, दीपक, राजवीर, चिराग, दर्ष, प्रतिक्षा, इच्छा, इसिता सोनी, नायरा, पल्लवी, काव्या, कुणाल तथा 12वीं में श्रेया, आकृति, शिवम, राज नन्दनी, नीतीश, गौरव और इसिता बनर्जी आदि शामिल थे।
गोल धनबाद के केंद्र निदेशक संजय आनंद ने सभी सफल छात्रों को सफल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफल होने के गूढ़ रहस्यों से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों, अभिभावकों के भरोसे के साथ ही गोल की पूरी टीम को बधाई दी।
प्रोग्राम को सफल बनाने में दीपक कुमार, भारती सिन्हा, अरुण कुमार, पूजा कुमारी, रानी, सुनील जी, वसीम, उमेश, दिलीप एवं अन्य ने अपनी सहभागिता दी।



