


















































गोड्डा के पोडेयाहाट में मॉब-लिंचिंग की घटना चिंताजनक : माकपा

माकपा की टीम ने हिंसा के शिकार व्यक्ति के परिवार से भेंट की
डीजे न्यूज, रांची: गोड्डा जिले के पोडेयाहाट थाना अन्तर्गत मटिहानी और सुगाबथान गाँव के समीप पप्पु अंसारी (46) की एक भीड़ द्वारा की गयी हत्या अत्यंत ही भयावह और गम्भीर चिंता का विषय है।
मृतक पप्पु अंसारी गोड्डा जिला के ही पथरगामा प्रखंड के रानीडीह गांव का रहने वाला था और अपने काम के सिलसिले में पोडेयाहाट गया था। माकपा का प्रतिनिधिमंडल हिंसा के शिकार पप्पू के परिजनों से मिला। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कमेटी सदस्य अशोक साह, बारिक खान और सैफुद्दीन अंसारी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने इस प्रकार की भीड़-हिंसा कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। कहा कि राज्य सरकार तत्काल हत्यारों पर कार्रवाई के लिए कदम उठाये ताकि मॉब लिंचिंग का इस्तेमाल करनेवाले सांप्रदायिक अपराधियों के मनोबल को बढ़ने से रोका जा सके।
प्रतिनिधिमंडल ने इस हत्याकांड की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी और मृत पप्पु अंसारी के परिवार को उचित मुआवजा और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग हेमंत सरकार से की।



