


गोड्डा होम्योपैथी एवं एमबीबीएस इंटर्न्स को राहत

मासिक मानदेय 2,500 रुपये बढ़ा
डीजे न्यूज, रांची/गोड्डा :
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, गोड्डा में इंटर्नशिप कर रहे होम्योपैथी छात्र-छात्राओं एवं एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। इंटर्न छात्रों को दी जाने वाली मासिक अनुदान राशि में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी को मंजूरी देते हुए मुख्यमंत्री ने मानदेय को ₹15,000 से बढ़ाकर ₹17,500 करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद यह प्रस्ताव अब मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस निर्णय से इंटर्नशिप कर रहे दर्जनों छात्र-छात्राओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, वहीं चिकित्सा क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहन भी प्राप्त होगा। सरकार का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने व प्रशिक्षु चिकित्सकों के आर्थिक सहयोग की दिशा में अहम माना जा रहा है।
