


गजलीटांड़ में पहला सेमीफाइनल कल
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): गजलीटांड़ खान दुर्घटना में शहीद हुए कोल खनिकों की स्मृति में चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को खेला गया। शहीद स्टेडियम गजलीटांड में मैच संगम क्लब मतारी बनाम डिगवाडीह इलेवन के बीच खेला गया। निर्धारित समय में डिगवाडीह इलेवन ने संगम क्लब मतारी को 3-0 से पराजित किया। डिगावाडीह की तरफ से बसंत कुमार, हरि कुमार एवं विजय ने एक-एक गोल किया। आगंतुक अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। सफल बनाने में सच्चिदानंद सिंह, हुलास यादव, मंटू सिंह, दिनेश उपाध्याय, अशोक भुइंयाँ, मिराज अंसारी, जाबिर अंसारी, उज्जवल, कुंडा हांसदा सक्रिय हैं। निर्णायक मंडली में प्रदीप नियोगी, मोहम्मद सनाउल्लाह अंसारी, हराधन पंडित थे। मंगलवार को पहला सेमीफाइनल एमएससी क्लब लोयाबाद बनाम केएफसी क्लब भेलाटांड के बीच में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा।
