गजलीटांड़ खान हादसा: बरसी पर शहीद कोल कर्मियों को दी ग ई श्रद्धांजलि, परिजनों ने नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किया, शहीदों की स्मृति में पौधरोपण

Advertisements

गजलीटांड़ खान हादसा: बरसी पर शहीद कोल कर्मियों को दी ग ई श्रद्धांजलि,

परिजनों ने नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किया,

शहीदों की स्मृति में पौधरोपण

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): गजलीटांड खान हादसे की बरसी पर शुक्रवार को शहीद कोलकर्मियों के परिजन, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अधिकारी, विधायक, विभिन्न राजनीतिक दल व श्रमिक संगठन के नेताओं ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।‌ गजलीटांड़ स्थित शहीद स्तंभ पर सुबह से सर्वधर्म प्रार्थना सभा में कुरान तथा गीता पाठ से इलाका गुंजायमान हो उठा।
बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक शत्रुघ्न महतो सहित कंपनी के निदेशक मंडल व यूनियन प्रतिनिधियों ने स्नेह स्मृति उपवन में पौधारोपण किया। दो मिनट का मौन रख शहीद कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल ने शहीद कोल कर्मियों के परिजनो से मिले और पौधा भेंट किया। सीएमडी ने परिजनों से बातचीत करते हुए कहा की कंपनी के नियमानुसार कोई भी बकाया भुगतान नही हुआ है तो अवश्य ही मिलेगा। आवास से संबंधित कुछ मामला है तो इस समस्या के निदान हेतु स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।

बता दें कि 25 सितंबर 1995 की रात गजलीटांड कोलियरी के छह नंबर भूमिगत खदान के दस नंबर सिम में कतरी नदी का पानी घुस जाने से 64 कोलकर्मियों ने जलसमाधि ले ली थी।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक शत्रुघ्न महतो, सीएमडी मनोज अग्रवाल, निदेशक संजय सिंह, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, भाकपा माले पोलिस ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा व शिव प्रसाद महतो, पूर्व मुखिया सुरेश महतो, भाजपा नेता महेश पासवान, जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार, विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, राकोमयू नेता एके झा, शकील अहमद, सच्चिदानंद सिंह, मनोज महतो, बसंत महतो, सुमित महतो,  विनय सिंह, प्रभात मिश्रा, अनुज सिन्हा, शंकर चौहान, परवेज इकबाल, पुष्पा धोबी, रामबचन पासवान, सुमित सिंह, कुंज सिंह, श्रीकांत सिंह, अनूप सिंह आदि शामिल थे।

किसने क्या कहा
बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि घटना दुखद है। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके प्रति बीसीसीएल सजग है। शहीद कर्मियों के शहादत को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा।

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि सुरक्षा के प्रति लापरवाही के चलते कोयलांचल में आए दिन इस तरह की घटना घटित होती है। सुरक्षा के मापदंड के तहत कंपनी को काम करना चाहिए ताकि जानमाल की रक्षा हो सके। इस पर बीसीसीएल को गंभीरतापूर्वक मंथन करना चाहिए।

विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि शहीद कर्मियों के आश्रितों को जो मुआवजा व सुविधा मिलना चाहिए था, वह आज तक नहीं मिल पाया है। इसे दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top