गिरिडीह उपायुक्त ने नवनियुक्त सहायक आचार्यों को सौंपा नियुक्ति पत्र

Advertisements

गिरिडीह उपायुक्त ने नवनियुक्त सहायक आचार्यों को सौंपा नियुक्ति पत्र

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
उपायुक्त रामनिवास यादव ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6-8 विषय – गणित एवं विज्ञान) को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनियुक्त सहायक आचार्यों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें।

उपायुक्त ने नव नियुक्त शिक्षकों से संवाद करते हुए उनके आत्मविश्वास और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह अवसर केवल रोजगार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है। इसे पूरी लगन से निभाकर समाज और विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने का कार्य करें।”

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती स्मृता कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि राज्यभर में गणित एवं विज्ञान विषयों के लिए प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। गिरिडीह जिले के कुल 05 अभ्यर्थियों को राज्य स्तर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, वहीं अन्य चयनित अभ्यर्थियों को जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top