
गिरिडीह उपायुक्त ने जनता दरबार में किया समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान
लंबित मामलों का प्राथमिकता से समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें अधिकारी : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने शु्क्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में दर्जनों लोग व्यक्तिगत और सामाजिक मुद्दों के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे।
उपायुक्त ने प्रत्येक नागरिक से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
मुख्य रूप से उठाए गए मुद्दे
भूमि विवाद और दाखिल-खारिज से जुड़ी समस्याएं
मईया समान योजना से संबंधित दिक्कतें
दिव्यांगजन के लिए ट्राई-साइकिल की मांग
स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता
पेंशन, राशन और भू-अर्जन संबंधी शिकायतें
अबुआ आवास योजना के लाभ से जुड़ी समस्याएं
पेयजल, शिक्षा विभाग और विद्यालय संचालन संबंधी मुद्दे
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि लोगों को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि मंगलवार और शुक्रवार के अलावा भी आमजन अपनी समस्याएं लेकर समाहरणालय आ सकते हैं और संबंधित विभाग में आवेदन देकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
उपायुक्त की अपील
जनता दरबार प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद का माध्यम है। हमारा प्रयास है कि हर नागरिक की वास्तविक समस्या सुनी जाए और उसका प्रभावी समाधान किया जाए, ताकि जिला प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हो।” रामनिवास यादव, उपायुक्त, गिरिडीह
गौरतलब है कि समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन होता है, जिसमें जिलेवासी सीधे उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा करते हैं और कई मामलों का निपटारा मौके पर ही हो जाता है।