गिरिडीह से अमरनाथ यात्रा के लिए 23 श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना

Advertisements

गिरिडीह से अमरनाथ यात्रा के लिए 23 श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना
हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अमन-चैन की कामना के साथ शुरू की पवित्र यात्रा

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
हुट्टी बाजार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से सोमवार की शाम चार बजे अमरनाथ यात्रा के लिए 23 श्रद्धालुओं का एक श्रद्धालु जत्था विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रवाना हुआ। यात्रा से पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा कर सुखद और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रार्थना की।

श्रद्धालुओं का यह जत्था बस के माध्यम से पारसनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां से वे ट्रेन द्वारा बाबा अमरनाथ बर्फानी के पवित्र धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। अमरनाथ यात्रा के पश्चात सभी श्रद्धालु जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भी दर्शन-पूजन करेंगे।

इस मौके पर संदीप बरनवाल सहित अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि वे बाबा अमरनाथ और माता वैष्णो देवी के दर्शन कर गिरिडीह जिले एवं पूरे देश के लिए अमन, चैन और शांति की कामना करेंगे।

यात्रा में शामिल प्रमुख श्रद्धालुओं में शंभू वर्मा, पंकज कुमार, दीपक साहू, संजय बरनवाल, त्रिपुरारी वर्मा, भारत राजन, अवधेश, पप्पू, विकी, आकाश, आलोक, बिट्टू, रिंकू, रतन, सोनू आदि शामिल हैं।

श्रद्धालुओं के चेहरे पर भक्ति और उत्साह का भाव देखने लायक था। स्थानीय लोगों ने भी उन्हें शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। अमरनाथ यात्रा के इस पावन अवसर पर गिरिडीह का यह जत्था आस्था, विश्वास और देश की सुख-शांति की भावना लेकर रवाना हुआ है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top