गिरिडीह से आ रही कार राजगंज में खड़े ट्रेलर से टकराई, चालक गंभीर

Advertisements

अवैध खनन व यातायात नियम उल्लंघन पर सख्त देवघर प्रशासन, 593 लाइसेंस जब्त, 16 चालक पर कार्रवाई

डीजे न्यूज, देवघर :
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा के साथ-साथ खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध खनन में संलिप्त वाहनों पर फाइन के साथ निरुद्ध कार्रवाई अनिवार्य होगी। उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के बालू घाटों का औचक निरीक्षण कर नियमानुसार जांच करने का आदेश दिया।

यातायात नियम उल्लंघन के मामलों में सख्ती बरतते हुए सितंबर माह में 593 चालकों के लाइसेंस जब्त किए गए, वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि ऑटो चालक खाकी वर्दी और टोटो चालक नीली वर्दी में ही संचालन करें।

सड़क सुरक्षा को लेकर भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि सभी शैक्षणिक संस्थानों के वाहन फिटनेस व दस्तावेज पूरे करें, अन्यथा परिचालन बंद कर दिया जाएगा। साथ ही सभी सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टि समय पर iRAD/eDAR पोर्टल पर सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीएफओ, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी, ट्रैफिक डीएसपी, खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

गिरिडीह से आ रही कार राजगंज में खड़े ट्रेलर से टकराई, चालक गंभीर
डीजे न्यूज, राजगंज (धनबाद): गुरुवार को धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र स्थित धवाचिता के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब गिरिडीह जिले के औरा निवासी 28 वर्षीय सुबोध गुप्ता की तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर (नंबर: JH 10BG 6978) सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एयरबैग खुल गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा अचानक हुआ और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMCH)भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है।
कार गिरिडीह के औरा से आ रही थी। संभवतः तेज रफ्तार व लापरवाही से ड्राइविंग के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top