
गिरिडीह सदर अंचल में नये अंचल अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद ने संभाला कार्यभार
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
सदर अंचल कार्यालय में गुरुवार को नवनियुक्त अंचल अधिकारी (सीओ) जितेन्द्र प्रसाद ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रभारी अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक से कार्यभार लिया।
पदभार ग्रहण करने के बाद सीओ ने कहा कि अंचल कार्यालय में आने वाले सभी आवेदकों को बेहतर सेवा देना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर आवेदन को गंभीरता से लिया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पूर्व में गिरिडीह अंचल में सीआई के पद पर कार्यरत रह चुके सीओ को क्षेत्रीय एवं राजस्व व्यवस्थाओं की अच्छी समझ है। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों एवं राजस्व कार्यों का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी रितेश सिन्हा, रितेश केसरी, राजेश चौधरी, दीनदयाल दास, बबलू अंसारी समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने नए सीओ का स्वागत किया और सहयोग का भरोसा दिलाया।