

गिरिडीह : पचंबा सलैया स्टेशन जर्जर सड़क मरम्मत का युवाओं ने उठाया बीड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया रेलवे स्टेशन के समीप जर्जर सड़क की समस्या से तंग आकर स्थानीय युवाओं ने रविवार को खुद ही सड़क मरम्मती का काम शुरू कर दिया। महीनों से सड़क की खस्ता हालत के कारण आए दिन दुर्घटनाएं और जाम की समस्या बनी हुई थी। विभाग और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद समाधान न मिलने से तंग आकर युवाओं ने अपनी जेब खर्च से सड़क दुरुस्त करने की पहल की।
ट्रैक्टर मंगवाकर हाथों में कुदारी लेकर जुटे युवक
पचंबा के बढ़ईटोला और हंड़ाडीह के युवकों ने मिलकर ट्रैक्टर भाड़े पर मंगाया और हाथों में कुदारी लेकर सड़क मरम्मत में जुट गए। शुरुआत में कुछ युवक काम कर रहे थे, लेकिन देखते ही देखते बड़ी संख्या में अन्य युवा भी जुड़ गए और सड़क को दुरुस्त करने का काम पूरा कर दिया। मरम्मत के बाद फंसे ट्रक को भी युवाओं ने निकलवाया। युवाओं की इस पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। मौके पर बबलू राणा, अमित राणा, मुकेश राणा, तुलसी राणा सहित कई लोग मौजूद रहे।
