
गिरिडीह न्यायालय परिसर की स्वच्छता को लेकर समीक्षा बैठक, प्रधान जिला न्यायाधीश ने दिए आवश्यक निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह न्यायालय परिसर एवं कक्षों की साफ-सफाई और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्रा के मार्गदर्शन में क्लीनिंग स्वच्छता समिति द्वारा किया गया।
बैठक में समिति की अध्यक्ष एवं सदस्य प्रीति कुमारी (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6), विनोद कुमार (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी), मोहम्मद दानिश नवाज (न्यायाधीश प्रभारी), प्रशांत कुमार लायक (उपनगर आयुक्त, नगर निगम) तथा भवन निर्माण विभाग के अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े विभिन्न मुद्दों न्यायालय कक्ष, प्रकोष्ठ, कार्यालय, यूरिनल, शौचालय, नाली, जल निकासी, जल प्रबंधन और कचरा निपटान पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद प्रधान जिला न्यायाधीश सहित सभी सदस्यों ने न्यायालय के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया, जिसमें शौचालय, कॉरिडोर, सार्वजनिक शौचालय, जल निकासी की नालियां और जल उपयोगिता व्यवस्था शामिल थीं। निरीक्षण के उपरांत आवश्यक सुधार कार्यों को चिह्नित करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस पहल का उद्देश्य न्यायालय परिसर में स्वच्छ, स्वस्थ और व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करना है, जिससे न्यायिक कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके और आने वाले लोगों को स्वच्छ माहौल मिल सके।