
गिरिडीह महाविद्यालय में शोकसभा, गुरुजी शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह महाविद्यालय में बुधवार को झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने की। इस दौरान सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि गुरुजी का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। वे न केवल आदिवासी समाज के नेता थे, बल्कि झारखंड की अस्मिता और स्वाभिमान की आवाज भी थे।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से ओंकार चौधरी, डॉ. मृगेंद्र नारायण सिंह, बालेन्दु शेखर त्रिपाठी, डॉ. बलभद्र सिंह, सतीश यादव, नयन कुमार शोरेन, डॉ. गुलाम समदानी, राजकुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. दिनेश कुमार मुर्मू, स्वेता तिवारी सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित थे। वहीं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में पंकज प्रियदर्शी, शैलेश प्रसाद, सुधीर बास्के, विश्राम घासी, जयशंकर मिश्रा, रणधीर प्रसाद वर्मा, सिरील हासदा, दिलीप सिंह, हीरालाल मंडल, अभय सिन्हा, अजय डोम, विनय डोम समेत कई लोग मौजूद रहे।
पूरा माहौल भावुक और गमगीन था। सभी की जुबान पर एक ही बात थी गुरुजी की कमी झारखंड में लंबे समय तक महसूस की जाएगी।