
गिरिडीह में युवा योग महोत्सव शिविर शुरू
पतंजलि परिवार के पांच दिवसीय शिविर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा का प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा “युवा योग महोत्सव” शिविर का शुभारंभ 22 अप्रैल से हो रहा है, जो 26 अप्रैल तक चलेगा। इस शिविर का आयोजन युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता और भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए सन्यासी करेंगे मार्गदर्शन
शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से परम पूज्य स्वामी रामदेव बाबा के प्रतिनिधि के रूप में दो सन्यासी, पूज्य स्वामी विश्व देव जी और पूज्य स्वामी कौशल देव जी, केंद्रीय युवा प्रभारी के रूप में शामिल हो रहे हैं। ये दोनों सन्यासी पांच दिनों तक शिविर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देंगे।
योगाभ्यास और प्राकृतिक चिकित्सा का प्रशिक्षण
शिविर में ताड़ासन, वृक्षासन, त्रियक ताड़ासन, कटी चालान क्रिया, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, धनुरासन, मरकटान आसान आदि का योगाभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, उज्जाई प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्राणायाम, भ्रामरी उदगीत, प्रणव प्राणायाम आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान
स्वामी जी ने कहा कि योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाकर स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी दवाओं के सेवन से कई प्रकार के साइड इफेक्ट होते हैं, उनसे बचने के लिए योग और आयुर्वेद को आत्मसात करें।
शिविर के संचालन में सहयोग कर रहे हैं ये लोग
शिविर के संचालन में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार, सोशल मीडिया जिला प्रभारी पुष्पा शक्ति, एक्टिव कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह, सुरेश खत्री, प्रभात खेतान, पिंकी खेतन, प्रेमलता अग्रवाल, उत्कर्ष गुप्ता आदि सहयोग कर रहे हैं।
सैकड़ों की संख्या में योग साधक हुए शामिल
शिविर में ब्रजकिशोर गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, निर्मला कौर, परमेंद्र कौर, लक्ष्मी छाया, रेखा सिन्हा, सीमा देवी, प्रमिला सिन्हा, समता देवी, पूनम देवी, माया घोष, सावित्री शरण, सुरेश भाई, बेबी देवी, निर्मला देवी, सरोज वर्मा, आशा चौरसिया, ममता कांधवे, सीमा लाल, जया सिन्हा, सिकंदर गोप, हेमंत सिन्हा, सुनीता बरनवाल, बबीता बरनवाल आदि सैकड़ों की संख्या में योग साधक उपस्थित थे।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी हुआ योगाभ्यास
कबीर ज्ञान मंदिर में समापन के बाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा, गिरिडीह में भी विद्यालय के प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में विद्यालय के बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे और सभी को योगाभ्यास कराया गया। योगाचार्य स्वामी विष्णु देव विश्व देव जी और स्वामी कौशल देव जी ने बच्चों को योग से होने वाले लाभ, शारीरिक स्वास्थ्य और विद्यार्जन की पद्धति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।