गिरिडीह में यातायात नियमों को लेकर सख्ती, वाहन चेकिंग अभियान में कई का कटा चालान

Advertisements

गिरिडीह में यातायात नियमों को लेकर सख्ती, वाहन चेकिंग अभियान में कई का कटा चालान
डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व में चला विशेष अभियान, हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच हुई तेज
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सड़क सुरक्षा और बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बुधवार शाम 4 बजे गिरिडीह मुफ्फसिल थाना के समीप यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व डीएसपी-2 कौसर अली ने किया। मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोपनो सहित कई पुलिस जवान तैनात रहे।
अभियान के दौरान दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के वैध कागजात की जांच की गई, वहीं चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर सख्ती बरती गई। इस क्रम में कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए।

यातायात नियमों की अनदेखी पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीएसपी कौसर अली ने बताया कि गिरिडीह में दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसकी एक प्रमुख वजह सावधानी की कमी और नियमों की अनदेखी है। उन्होंने कहा कि
“हेलमेट और सीट बेल्ट न केवल कानून का पालन है, बल्कि चालक की जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में सभी वाहन चालकों को नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।”
उन्होंने संकेत दिया कि भविष्य में भी ऐसे सघन चेकिंग अभियान चलाए जाते रहेंगे, ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता और अनुशासन सुनिश्चित हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top