गिरिडीह में वनवासी कल्याण परिषद ने मनाया रक्षा बंधन

Advertisements

गिरिडीह में वनवासी कल्याण परिषद ने मनाया रक्षा बंधन

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : वनवासी कल्याण परिषद संथाल परगना की गिरिडीह जिला इकाई ने रविवार को गिरिडीह के बरमसिया में रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रामीण महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बरमसिया, डूमरडीहा, चेग्धारी और भेलावाडीह — इन चार गांवों के समूह की महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम में महिलाओं को पौधारोपण और खेती को बढ़ावा देने के लिए बीज भी वितरित किए गए।

संघटन विस्तार और समिति की जानकारी दी गई

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय संगठन मंत्री कैलाश उरांव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल भाईचारे की भावना मजबूत होती है बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग भी प्रशस्त होता है। इस दौरान प्रांतीय महासमिति सदस्य ग्रीष्म भक्त, दीपक सोरेन, भगीरथ पंडित, कैलाश महतो, बबली देवी, बिमला देवी, कलावती देवी, आरती देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजकों ने कार्यक्रम में संगठन के विस्तार और समिति से जुड़ी जानकारियां भी साझा कीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top