गिरिडीह में विक्रमादित्य लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन, प्रतियोगी छात्रों को मिलेगी बेहतर सुविधा

Advertisements

गिरिडीह में विक्रमादित्य लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन, प्रतियोगी छात्रों को मिलेगी बेहतर सुविधा

डीजे न्‍यूज, गिरिडीह: शहर में विक्रमादित्य क्लासेस एंड महेंद्रा कोचिंग द्वारा विक्रमादित्य लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। यह लाइब्रेरी गिरिडीह-पचंबा मुख्य मार्ग स्थित अलकापुरी चौक के पास मेहता परिसर में स्थापित की गई है। उद्घाटन समारोह में एकल अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय अभियान प्रमुख डॉ. ललन शर्मा और सर जेसी बोस गर्ल्स प्लस टू स्कूल के प्रधानाचार्य मुन्ना कुशवाहा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगी सहायता

लाइब्रेरी का शुभारंभ विक्रमादित्य क्लासेस एंड महेंद्रा कोचिंग के संस्थापक इंजीनियर कुमार गौरव और इंजीनियर मृगेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह लाइब्रेरी 103 सीटों की क्षमता वाली, ध्वनि मुक्त और वातानुकूलित होगी। इसमें छात्रों के लिए पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकों के अलावा सामान्य ज्ञान और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की विस्तृत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

गणमान्य लोगों ने सराहा लाइब्रेरी की पहल

इस मौके पर भाजपा नेता और जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, जिला महामंत्री संदीप डंगैच, महेंद्र वर्मा, पूर्व जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा, भाजपा कार्य समिति सदस्य नवनीत सिंह, जदयू प्रदेश मंत्री सरयु गोप, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश दास समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

डॉ. ललन शर्मा ने कहा कि छात्रों को डिजिटल युग में भी पुस्तक अध्ययन से जोड़े रखना जरूरी है और इस तरह की लाइब्रेरी उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। वहीं, प्रधानाचार्य मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि यह लाइब्रेरी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए शानदार मंच प्रदान करेगी।

छात्रों को मिलेगा लाभ

गणमान्य अतिथियों ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अब बाहर से महंगी किताबें मंगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे उनका आर्थिक बोझ कम होगा और समय की भी बचत होगी।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दिगंबर प्रसाद दिवाकर, गोविंद सिंह, अंजू टुडू, योगेश्वर महथा, पप्पू सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद, शिवनंदन वर्मा, गंगाधर वर्मा, राजेंद्र पंडित, प्रशांत कुमार, सुमन सिन्हा, रीतलाल प्रसाद, कुंदन सिंह राजपूत समेत सैकड़ों शिक्षक, छात्र-छात्राएं और नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top