



गिरिडीह में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली की शिकायत, जिला शिक्षा अधिकारी ने दी सख्त चेतावनी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी उच्च विद्यालय/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे झारखण्ड अधिविद्य परिषद, राँची द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली न करें। यदि कोई विद्यालय ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कई छात्र/छात्राओं ने शिकायत की है कि उनसे अधिक राशि वसूली की जा रही है और उन्हें इसका अभिलेख नहीं दिया जा रहा है। इसलिए, उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित शुल्क की राशि ही वसूली करें और छात्र/छात्राओं को इसका अभिलेख दें।
यदि किसी छात्र/छात्रा को अधिक राशि वसूली की शिकायत है, तो वे निम्नलिखित WhatsApp नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

– श्री पर्सोत्तम कुमार, शिक्षक: 8603279490
– श्री अजय प्रकाश, लिपिक: 9431337309
– श्री चन्द्रभूषण प्रसाद लाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर: 8271708066
