गिरिडीह में उपायुक्त के जनता दरबार में उमड़ी भीड़, दर्जनों फरियादियों ने रखी अपनी समस्याएं उपायुक्त रामनिवास यादव ने समस्याएं सुनीं, कई मामलों का मौके पर निष्पादन

Advertisements

गिरिडीह में उपायुक्त के जनता दरबार में उमड़ी भीड़, दर्जनों फरियादियों ने रखी अपनी समस्याएं

उपायुक्त रामनिवास यादव ने समस्याएं सुनीं, कई मामलों का मौके पर निष्पादन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला प्रशासन की ओर से आमजन से सीधे संवाद एवं समस्याओं के समाधान हेतु हर सप्ताह आयोजित किए जाने वाले जनता दरबार का आयोजन मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता उपायुक्त रामनिवास यादव ने की। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों और गांवों से आए दर्जनों फरियादियों ने व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। उपायुक्त ने सभी आवेदकों की समस्याएं गंभीरता, संवेदनशीलता और धैर्यपूर्वक सुनीं तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनता दरबार में भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, पेंशन, राशन, पेयजल संकट, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, दिव्यांगजन के लिए ट्राईसाइकिल की मांग, मईया समान योजना, अबुआ आवास योजना, विद्यालय संचालन एवं शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। इनमें से कई मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

जनता दरबार आमजन से जुड़ने का प्रभावी माध्यम : उपायुक्त

उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी नागरिकों को समय पर सेवा एवं राहत मिले तथा प्रशासनिक व्यवस्था पर आमजन का विश्वास और मजबूत हो। उपायुक्त ने यह भी बताया कि जनता दरबार प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित किया जाता है। साथ ही नागरिक किसी भी दिन कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्या संबंधित विभाग को आवेदन देकर भी दर्ज करवा सकते हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, त्वरित कार्रवाई और समाधानपरक पहल जनता दरबार की प्राथमिकता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top