गिरिडीह में स्वास्थ्य सुविधाओं पर कार्यशाला 

Advertisements

गिरिडीह में स्वास्थ्य सुविधाओं पर कार्यशाला 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला अंतर्गत जिला अस्पताल के सभागार में स्वच्छ हरित और जलवायु अनुकूल स्वास्थ्य सुविधाओं पर कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को हुआ। उपाधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में जिला गुणवत्ता नोडल अधिकारी, राज्य परामर्शी तजलीना नाजनीन, यूनीसेफ की सहयोगी संस्था लीडस से प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर एवं मील ऑफिसर उपस्थित थे।

टीम के द्वारा स्वच्छता सुविधाओं, जल गुणवत्ता और संस्था के गुणवत्ता पर विस्तृत जानकारी दी गई। सीएचसी/पीएचसी/एचडब्लूसी में स्वच्छता की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि कार्यशाला का उद्देश्य स्वच्छ हरित और जलवायु अनुकूल स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देना और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है। उपस्थित प्रतिनिधियों ने इस विषय पर चर्चा की और अपने सुझाव दिए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top