
गिरिडीह में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, माओवादियों का विस्फोटक जखीरा बरामद
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले के गार्दी और मर्मी के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि, माओवादियों को अभियान की भनक लगने के कारण वे भागने में सफल रहे, लेकिन सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
154 वाहिनी सीआरपीएफ और गिरिडीह पुलिस के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली। अभियान का नेतृत्व कमांडेंट-154 वाहिनी और पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के निर्देश पर द्वितीय कमान अधिकारी दलजीन सिंह भाटी और अभियान पुलिस अधीक्षक सुरजीत ने किया। उनके साथ सहा. कमांडेंट विजय सिंह मीणा, निरीक्षक जीडी ओमप्रकाश वर्मा सहित सुरक्षाबलों और सिविल पुलिस की टीम मौजूद थी।
जंगल में छुपाकर रखा गया विस्फोटक बरामद
संयुक्त टीम ने माओवादियों के संभावित ठिकाने पर सर्च ऑपरेशन किया और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। जब्त किए गए सामानों का विवरण इस प्रकार है—
Codex Wire – 04 बंडल
इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 05 नग
विस्फोटक पाउडर – लगभग 20 किलोग्राम
लोहे की कीलें – 1.5 किलोग्राम
जिलेटिन छड़ें – 111 नग (प्रत्येक 125 ग्राम)
हेक्सा ब्लेड – 02 नग
सेंटॉक्स 200 लीटर – 01 नग (नष्ट किया गया)
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश
सुरक्षाबलों के अनुसार, माओवादियों ने इस विस्फोटक सामग्री को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए छिपाकर रखा था। हालांकि, समय रहते सुरक्षाबलों ने इसे बरामद कर एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया।
माओवादियों की तलाश जारी
संयुक्त अभियान दल के अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। गिरिडीह जिले में माओवादी गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ लगातार अभियान चला रही है।
गिरिडीह पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहे।