गिरिडीह में शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 75 लाख की विदेशी शराब जब्त

Advertisements

गिरिडीह में शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 75 लाख की विदेशी शराब जब्त

TRUCK और KIA SELTOS के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ मंगलवार देर रात एक बड़ी और सफल कार्रवाई की गई। 25 नवंबर की रात्रि 12 बजे मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने डुमरी थाना क्षेत्र के चिरैया मेन रोड पर अभियान चलाकर एक ट्रक को ड्राइवर और खलासी सहित मौके पर ही दबोच लिया।

पूछताछ के दौरान मिले सुराग पर टीम ने तुरंत छापेमारी को आगे बढ़ाते हुए ट्रक को स्कॉट कर रहे दो मुख्य कारोबारियों को KIA Seltos वाहन सहित पकड़ने में सफलता हासिल की। इस तरह कुल चार आरोपी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

छापेमारी में जब्त सामग्री में शामिल—

अवैध विदेशी शराब — 7074.0 लीटर

ट्रक — 01

Kia Seltos कार — 01

जप्त अवैध शराब का बाजार मूल्य लगभग 75 लाख रुपये आंका गया है, जो गिरिडीह जिले में हाल के वर्षों में पकड़ी गई सबसे बड़ी खेपों में से एक मानी जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व अवर निरीक्षक उत्पाद रवि रंजन ने किया। उनकी अगुवाई में चलाए गए अभियान के दौरान टीम ने तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ने में कोई चूक नहीं होने दी।

प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान जारी रहेगा और ऐसे अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top