गिरिडीह में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान : रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ का दिया संदेश

Advertisements

गिरिडीह में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान : रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ का दिया संदेश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में बढ़ते सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को परिवहन विभाग, रांची के निर्देशानुसार “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” नामक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटर यान निरीक्षक, गिरिडीह ने किया।

अभियान के दौरान जी.टी. रोड (NH-19) पर वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने, ट्रैफिक नियमों का सम्मान करने तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े कानूनों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रित गति में वाहन चलाने से दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है और वाहन पर नियंत्रण बनाए रखना आसान होता है।

उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई चालक निर्धारित गति सीमा से बाहर वाहन चलाते पकड़ा जाता है, तो मोटरयान अधिनियम 2019 की धारा 183 के तहत जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं सड़क पर रेसिंग करते पकड़े जाने पर धारा 189 के तहत पाँच हजार रुपये का जुर्माना या तीन महीने तक की सजा या दोनों हो सकते हैं।

अभियान के दौरान राहगीरों और चालकों के बीच रोड सेफ्टी हैंडबुक, रोड सेफ्टी पंपलेट तथा “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” से संबंधित जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि सड़क पर हमेशा सावधानी, संयम और नियमों के पालन को प्राथमिकता दें ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top