

गिरिडीह में सड़क हादसे रोकने को प्रशासन सक्रिय, ब्लैक स्पॉट सुधार पर जोर
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन गंभीर है। उन्होंने लंबित हिट एंड रन मामलों के शीघ्र निष्पादन और आईआरएडी एप पर सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े सभी मामलों को अपडेट करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को सड़क हादसे रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुधारात्मक कदम उठाने और यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना लागू करने का आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या घट सके।
