
गिरिडीह में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरसिंगरायडीह में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब दोनों युवक स्टील फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई, जिससे वे सड़क पर गिर गए। इसी दौरान एक भारी मालवाहक वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
घटना के बाद लोगों में आक्रोश, सड़क जाम
इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
पुलिस ने की कार्रवाई, वाहन की पहचान हुई
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वाहन की पहचान कर ली गई है और चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।