गिरिडीह में रविवार को लगेगा निःशुल्क दिव्यांग कैम्प, दिए जाएंगे उपकरण 

Advertisements

गिरिडीह में रविवार को लगेगा निःशुल्क दिव्यांग कैम्प, दिए जाएंगे उपकरण 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा 55वां निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन 2 मार्च को जैन धर्मशाला, गिरिडीह में किया जाएगा। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह कैम्प सुमत प्रसाद बिमला देवी जैन की स्मृति में कौशल, राकेश, मुकेश और राजेश जैन परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

 

दिव्यांगों को मिलेंगे सहायक उपकरण

 

11 फरवरी को चयनित किए गए दिव्यांगजनों को इस कैम्प में विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इनमें कृत्रिम अंग (हाथ व पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों के लिए कैलिपर्स, ऑर्थोशूज (विशेष जूते) और श्रवणहीन बुजुर्गों के लिए श्रवण यंत्र शामिल हैं।

 

पुलिस अधीक्षक करेंगे वितरण

 

जैन समाज, गिरिडीह के मंत्री अजय सेठी गुट्टू ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार होंगे। वे इस अवसर पर उपस्थित रहकर चयनित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भेंट करेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top