

गिरिडीह में प्रतिभा चयन प्रतियोगिता : पहले दिन फुटबॉल और बैडमिंटन ट्रायल में दिखा खिलाड़ियों का दम
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के तत्वावधान में आयोजितप्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2025-26 का आगाज गुरुवार को गिरिडीह +2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान (ब्यूटी फील्ड) से हुआ। पहले दिन फुटबॉल और बैडमिंटन खेलों के ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुए। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया।
जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (24 और 25 सितंबर रांची) में भेजना है। राज्य स्तरीय चयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र, जे.एस.एस.पी.एस. प्रशिक्षण केन्द्र, खेलगांव रांची और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
प्रदर्शन का मूल्यांकन और प्रक्रिया
खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन बैटरी टेस्ट (NSTC Norms) और स्पेसिफिक स्किल टेस्ट के आधार पर किया गया। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रवेश प्रपत्र, आधार कार्ड और जन्म तिथि प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य रखा गया था। वहीं राज्य स्तरीय पदकधारी या राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी कर चुके खिलाड़ियों को अपने प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने पड़े। आयोजन स्थल पर रिक्त प्रवेश प्रपत्र भी उपलब्ध कराए गए।
कल होंगे एथलेटिक्स, कबड्डी और कुश्ती के ट्रायल
जिला खेल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के तहत कल, 19 सितंबर को एथलेटिक्स, कबड्डी और कुश्ती के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जिले के अधिक से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से इस अवसर का लाभ उठाने और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने की अपील की।
इस मौके पर खेल विभाग से जुड़े पदाधिकारी और समन्वयक मौजूद रहे। प्रतियोगिता का आयोजन जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
